फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां गुप्ता होटल पर घंटों लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से लोगों को बहुत जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

Elevated Road

यातायात व्यवस्था होगी सुगम

फरीदाबाद में यादव डेयरी के पास एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य जोरो- शोरों से चल रहा है. यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है. साथ ही, निर्माण कार्य का तेजी से निरीक्षण भी किया जा रहा है. बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर के कार्यालय के पास एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. लोगों को यहां थोड़ी- बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन आने वाले समय में यहां ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  जेवर एयरपोर्ट को जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ हरियाणा में बसेगा नया शहर, जानें FMDA का मास्टर प्लान

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर आसान होगी पहुंच

5 नंबर चुंगी पर लोगों को अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन पुल निर्माण से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी. इस सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है. दिल्ली- आगरा हाइवे से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंचने के लिए अब वाहन चालक अब मोहन रोड की नई एलिवेटेड सड़कों का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे उन्हें न केवल ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी बल्कि कुछ ही मिनटों में एक्सप्रेसवे तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit