फरीदाबाद की कालोनियों होंगी पक्की, इन जगहों पर होंगे विकास कार्य; बिछेंगी पानी की लाइनें

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद में अगवानपुर गांव के पास बनी DPS कॉलोनी की विभिन्न गलियों को नगर निगम इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का कराएगा. इस कॉलोनी को हाल ही में सरकार ने मंजूरी दी थी. अगले जनवरी के अंत से काम शुरू होने की उम्मीद है. हरि नगर की गलियों को भी इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का किया जाएगा. इसके अलावा, यहां सीवर लाइन भी बिछाई जाएगी. नगर निगम इस काम पर 30 लाख 28 हजार रुपये का बजट खर्च करेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Faridabad City Home Ghar Colony

पानी की बिछेंगी लाइनें

जल निकासी के साथ- साथ पानी की लाइनें भी बिछाई जाएंगी. इस योजना पर नगर निगम 14 लाख 55 हजार 889 रुपये खर्च करेगा. वार्ड- 25 के अंतर्गत निखिल विहार में 1 करोड़ 33 लाख 66 हजार 419 रुपये की लागत से सड़कें पक्की की जाएंगी. 26 लाख 59 हजार रुपये के बजट से भारत कॉलोनी और पिंटू की गलियों को पक्का किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ग्रेटर फरीदाबाद के वजीरपुर गांव में बिशन नंबरदार के घर के पास भी पक्की सड़क और नाली बनाई जाएगी. वहीं, सीही गांव में शिव मंदिर वाली गली 3 लाख 64 हजार रुपये की लागत से कंक्रीट से बनाई जाएगी. नगर निगम के वार्ड 40 अंतर्गत प्रगति विहार कॉलोनी में 1 करोड़ 7 लाख 28 हजार रुपए की लागत से कंक्रीट की सड़कें बनाई जाएंगी. इसी तरह सेक्टर- 18 में मकान नंबर 1021 से 1047 तक कंक्रीट सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क पर 12 लाख 74 हजार रुपये का बजट खर्च किया जायेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अभियंता ने कही ये बात

सड़कों को पक्का करने का लगातार काम चल रहा है, जहां भी सड़कें क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है, उन्हें पक्का कराया जा रहा है- ओमवीर सिंह, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit