फरीदाबाद | विदेशों में घूमने का सपना हर किसी का होता है. मगर यह सपना पूरा करना सभी लोगों के बस की बात नहीं होती है ऐसा इसलिए क्योंकि यह काफी महंगा होता है. वहीं, अब हरियाणा में एक ऐसी जगह है, जहां पर 5 विदेशी शहरों का देश में रहते है ही आनंद उठा सकते हैं. यानी कि इन शहरों में घूम कर आपको विदेशों के मशहूर पांच शहरों का नजारा देखने को मिलेगा.
फरीदाबाद में कर सकते हैं विदेश यात्रा
बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद से विदेश यात्रा कर सकते हैं, जहां लंदन समेत 5 विदेशी शहर खुल गए हैं. यहां आपको विदेश यात्रा जैसा माहौल मिलेगा. यहां विशाल खंभों से बना परिसर, किनारे पर स्ट्रीट लाइटें और उनके बाहर कुर्सियां- टेबल वाले विशाल रेस्तरां विदेश में घूमने का आनंद देते हैं. अच्छी बात यह है कि वर्ल्ड स्ट्रीट का नजारा रात के समय और भी खूबसूरत दिखता है.
परिवार ही नहीं कपल्स के लिए भी है अच्छी जगह
यहां सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि कपल्स भी सबसे ज्यादा घूमने आते हैं. क्रिसमस हो या नया साल या कोई अन्य त्योहार, वॉल स्ट्रीट को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और यहां का माहौल ही कुछ और होता है. अगर आप यहां खाना- पीना चाहते हैं तो आपको यहां हल्दीराम, मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज जैसे कई रेस्टोरेंट दिख जाएंगे. वहीं, यहां घरेलू से लेकर विदेशी ब्रांड तक शॉपिंग के लिए दिख जाएंगे.
ये देखने को मिलेगा नजारा
बता दे ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट द्वारा एक कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाया गया है, जिसमें इसे 5 देशों की तर्ज पर तैयार किया गया है. वर्ल्ड स्ट्रीट, सेक्टर 79, फरीदाबाद पहुंचने के बाद आपको पेरिस का एफिल टॉवर, लंदन स्ट्रीट और कुछ दूरी पर एम्स्टर्डम, एथेंस और पुर्तगाल स्ट्रीट दिखाई देंगी. कई एकड़ में बनी इस वर्ल्ड स्ट्रीट में आप खाने- पीने और शॉपिंग से लेकर ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम तक का मजा ले सकते हैं.
इतना ही नहीं, वॉल स्ट्रीट के अंदर मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल भी जल्द ही तैयार होने वाले हैं क्योंकि अभी इस मार्केट का पहला और दूसरा चरण ही शुरू किया गया है. बाकी 4 चेहरे लोगों को अब आने वाले कुछ सालों में वर्ल्ड स्ट्रीट में देखने को मिलेंगे. आप अप्राकृतिक झील में नौकायन का भी आनंद ले सकते हैं. कुल मिलाकर इस स्थान पर जाकर विदेशी नजारों का अच्छे से मजा लिया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!