दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण KMP तक जल्द होगा पूरा, आपस में जुडेंगे ये तीन एक्सप्रेसवे

फरीदाबाद | दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (कनेक्टर एनएच-148 एनए) का निर्माण कार्य सेक्टर-65 से केएमपी एक्सप्रेसवे तक अगले माह पूरा हो जाएगा. इसके बाद, यहां सेक्टर-65 से लेकर केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ- साथ राजस्थान के कोटा शहर आना जाना भी आसान हो जाएगा. एनएचएआई प्रबंधन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को दिन- रात पूरा करने में जुटा हुआ है.

express way

कैल गांव फ्लाईओवर के दोनों हिस्से जुडेंगे आपस में

कैल गांव के मोड़ पर दिल्ली– आगरा हाईवे के ऊपर से गुजर रहे कैल गांव फ्लाईओवर के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ दिया गया है. मंगलवार को यहां पर मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे. फ्लाईओवर के ऊपर तेजी से काम चल रहा था. इससे आगे फ्लाईओवर के उतार- चढ़ाव का निर्माण कार्य चल रहा था.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

यहां अर्थमूवर मशीन, रोडरोलर चलते हुए दिखाई दे रहे थे. इससे आगे मलेरना रेलवे ओवरब्रिज के बराबर में एक्सप्रेसवे की सर्विस सड़क के लिए रेलवे पुल के दोनों ओर पुल बनाने का काम चल रहा था. यहां रेलवे लाइन के ऊपर काफी हद तक छत डालने का काम पूरा हो चुका है इसके दोनों मिट्टी डाली जा रही थी.

पुल तक सर्विस सड़क का निर्माण कार्य हुआ पूरा

पुल तक सर्विस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सर्विस सड़क पर यहां ग्रिल भी लगाई जा चुकी है. जिस तेजी से यहां निर्माण कार्य चल रहा था उससे लग रहा है कि अगले माह तक रेलवे पुल का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा. 14 मई तक केएमपी एक्सप्रेसवे तक दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण काय का पूरा करने की मियाद तय की हुई है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, अगले माह से सेक्टर-65 से लेकर पलवल के मंडकौला और नूंह के खलीलपुर गांव में बनाए जा इंटरचेंज तक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

तीन एक्सप्रेसवे और जुड़ेंगे

खलीलपुर, मंडकौला गांव में बनने वाले इंटरचेंज से केएमपी एक्सप्रेसवे, सोहना के अलीपुर से आ रहे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली डीएनडी फ्लाईओवर से फरीदाबाद होते हुए जा रहे एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे.

मानेसर जाना अब होगा आसान

एनएचएआई ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सूचनात्मक बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं. सेक्टर-65 के सामने अलवर, फिरोजपुर झिरका और मानेसर तक के गंतव्य के बारे में सूचनात्मक बोर्ड लगा दिया गया है. मलेरना पुल से आगे कैल गांव जाने की ओर कोटा जाने बोर्ड लगाया गया है. यहां से मानेसर जाना भी आसान होगा. मानेसर में नौकरी करने वालों के लिए भी राह आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

सोहना- दौसा खंड का हो चुका है उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन कर चुके हैं. इसकी लंबाई 246 किलोमीटर है. दिल्ली से मुंबई के बीच 1385 किलोमीटर लंबाई है. अभी बाकी खंड़ों पर काम चल रहा है. सन 2024 के जनवरी माह तक दिल्ली डीएनडी फ्लाईओवर तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit