फरीदाबाद क्षेत्र में जल्द पूरा होगा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

फरीदाबाद | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे का फरीदाबाद जिले में निर्माण कार्य पूरा होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. DC विक्रम सिंह ने दावा करते हुए कहा कि अगले 6 महीने के भीतर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने यह जानकारी राष्ट्रपति भवन के कैबिनेट सचिवालय के सचिव(समन्वय) को प्रदेश की सड़क एवं रेल से संबंधित विकास योजनाओं को लेकर बुलाई समीक्षा बैठक में दी.

Express Way

सभी बाधाएं हुई दूर

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि भूमि संबंधित सभी तरह की बाधाओं को दूर कर लिया गया है और विभिन्न विभागों से जमीन NHAI के नाम करने का मामला सुलझ गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए बदरपुर बॉर्डर से लेकर कैली गांव तक 70 मीटर जगह राइट आफ- वे (ROW) जो HSVP की है वो NHAI को हस्तातंरित की जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

उपायुक्त ने आगे बताया कि इसके साथ ही 70 मीटर कैरिज- वे को पूरा करने में बदरपुर बार्डर से गुरुग्राम नहर बल्लभगढ़ तक 12.27 हेक्टेयर जमीन सिंचाई विभाग की है. इस जमीन को ट्रांसफर करने की अनुमति लेने के लिए प्रक्रिया चल रही है और इस सारी प्रक्रिया के साथ- साथ निर्माण कार्य भी जारी है.

सफर होगा आसान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बदरपुर बार्डर से लेकर कैल गांव तक 22 km का क्षेत्र फरीदाबाद जिले में है. उसके आगे सोहना से अलवर होते हुए दौसा तक एक्सप्रेस वे पहले ही तैयार हो चुका है. ऐसे में छह महीने में यहां भी निर्माण कार्य पूरा होने से दिल्ली से दौसा तक का सफर आसान हो जाएगा. कम समय में लोग इस एक्सप्रेस वे के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit