फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को निर्बाध रूप से जारी रखने की दिशा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद से BJP सांसद कृष्ण पाल गुर्जर और सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से तिगांव होते हुए मंझावली तक की फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस सड़क निर्माण पर करीब 16 करोड़ रूपए खर्च होंगे. जिसका सीधा फायदा लगभग 3 लाख लोगों को पहुंचेगा.
फरवरी 2024 में मिलेगी सुविधा
सड़क निर्माण के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस सड़क निर्माण से फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद की ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी होगी. उन्होंने कहा कि अगले साल फरवरी महीने में मंझावली पुल से सीधी आवाजाही शुरू हो जाएगी और बल्लभगढ़ से मंझावली का सफर आसान हो जाएगा. इस सड़क को 7 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में विकास कार्य हो रहे हैं. दिल्ली से सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए नए हाइवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है.
इन सड़कों का भी होगा निर्माण
वहीं, पलवल जिले के हथीन क्षेत्र में गांव मडंकोला और चिल्ली में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की ओर से दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का हथीन से विधायक प्रवीण डागर ने शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य पर 2.25 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
उन्होंने बताया कि मडंकोला से हसनपुर तक करीब 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य पर 1.22 करोड़ रुपए तथा गांव चिल्ली से धीरन तक लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क पर 1.3 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. विधायक डागर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हथीन क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इस समय हथीन क्षेत्र में 28 नई सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!