फरीदाबाद | हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जिले के बड़े ग्रामीण क्षेत्र को शहर से कनेक्टिविटी देने के लिए 3 मुख्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से आगे बढ़ने के चलते जहां लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है तो वहीं आवागमन में भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बल्लभगढ़- तिगांव रोड़
तिगांव के बड़े ग्रामीण क्षेत्र को बल्लभगढ़ शहर से जोड़ने के लिए बल्लभगढ़-तिगांव रोड़ को सीमेंटेड बनाया जा रहा है. जनवरी में यहां काम शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक करीब ढाई किलोमीटर हिस्से की एक तरफ की सड़क ही बन पाई है. दूसरी साइड रोड़ खस्ताहाल हालत में है, जिससे वाहन चालकों का आवागमन दूभर हो रहा है.
फोरलेन अधर में निर्माण कार्य
फरीदाबाद से तिगांव तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. गांव फरीदपुर से आगे तक सड़क निर्माण हो चुका है, लेकिन उससे आगे का सिर्फ एक साइड का हिस्सा ही बनकर तैयार हुआ है. बताया जा रहा है कि फंड के अभाव में निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है.
बल्लभगढ़- मोहना रोड़
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ को कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली बल्लभगढ़- मोहना सड़क का निर्माण कार्य भी कछुए की रफ्तार से चल रहा है. फिलहाल गांव दयालपुर के पास सीमेंटेड सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बहुत है तो निर्माण कार्य के चलते सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!मोहना मार्ग पर तारकोल की सड़क बनाने का अधिकतर काम पूरा हो चुका है. फिलहाल सीमेंटेड सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, ठेकेदार को भी तेजी से काम पूरा करने का आदेश दिया गया है- राहुल सिंह, डीजीएम, हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट