फरीदाबाद I जैसे – जैसे नवरात्रे पास आ रहे हैं . लोग राम लीला के आयोजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं . लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए शायद रामलीला और रावण दहन पर रोक लग सकती है क्योकि सभी जानते हैं कि रामलीला और रावण दहन देखने के लिए कितने लोगो की भीड़ इकठ्ठी हो जाती है. जिससे लोगो में कोरोना संक्रमण फ़ैलने का बहुत ज्यादा खतरा हो सकता है .
जो लोग रामलीला में अपनी भूमिका निभाते हैं वे एक महीने पहले से ही पूर्वाभ्यास में लग जाते हैं . इस बार फरीदाबाद में 65 सालों में शायद पहली बार ऐसा होगा जब रामलीला का आयोजन नहीं होगा . 65 सालों की ये परम्परा इस बार टूट जाएगी . खबरों के अनुसार रामलीला कमेटी पूरी कोशिश कर रही है कि इस बार भी रामलीला का आयोजन किया जाये .
सभी कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिले . खबरों कि मानें तो इस बार दुर्गा पूजा और नवरात्र महोत्सव पर भी संशय है . कोरोना संक्रमण को देखते हुए शायद इस साल सरकार रामलीला और रावण दहन पर रोक लगा सकती है . इसके अलावा दुर्गा पूजा पंडाल और राम जी कि शोभा यात्रा भी नहीं निकलेगी . कहते हैं न कि भगवान की इच्छा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता . शायद इस बार भगवान भी यही चाहते होंगे कि रामलीला का आयोजन न हो और न ही रावण का पुतला जले .
NCR के कुछ रामलीला कमेटियों ने तो इस बार रामलीला का आयोजन करने से स्वयं ही मना कर दिया है . एक तरह से देखा जाये तो यह ठीक भी है क्योकि कोरोना को हम सबको ही मिलकर फैलने से रोकना है तो सरकार जो भी निर्णय लेगी हम सबको साथ देना होगा |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!