16 जनवरी से 6 केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, आइये जाने विस्तार से

फरीदाबाद | प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं. 16 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. इसके अलावा जिन 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन किया गया था. उनसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Corona Virus Vaccine

बाद में धीरे- धीरे इन केन्द्रों को बढ़ाया जायेगा. को – विन पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्वास्थ्य विभाग के 16 हजार 448 लोगों को वैक्सीन लगाने के पहले चरण में शामिल किया है . इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी 45 स्वास्थ्य केंद्रो पर वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. रमेश चंद ने बताया की फिलहाल 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी और बाद में इन स्वास्थ्य केन्द्रों को बड़ा दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए फोन करके दिन और समय बता दिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit