बदहाली के आंसु रोता देश का पहला पैरा भवन, चोरों और नशेड़ियों का बना अड्डा

फरीदाबाद | देश की जनता के टैक्स के पैसों को किस तरह बर्बाद किया जा रहा है, इसकी ताजा बानगी हमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में देखने को मिली है. यहां राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के पास देश के पहले पैरा भवन का निर्माण किया गया था लेकिन आज ये भवन बदहाली के आंसु रो रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता ने इस भवन को खंडर होने पर मजबूर कर दिया है.

faridabad paira bhawan

खेल विभाग को करना था हैंड ओवर

बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि खर्च कर इस पैरा भवन को तैयार किया गया था. पैरालंपिक खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से तैयार किए गए. इस भवन को खेल विभाग को हैंड ओवर करना था लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है. बिना देखरेख के यह पैरा भवन खस्ता हालत में पहुंच चुका है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अधिकारियों की बेरूखी के चलते पैरा भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. छत से प्लास्टर झड़ने लगा है और दीवारों पर जगह जगह सीलन आ गई है. सुरक्षा के लिए यहां कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं किया गया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि चोरों ने भवन का गेट तोड़ दिया और अंदर लगे खिड़कियों के दरवाजे को तोड़ दिया गया है. यह पैरा भवन नशेड़ियों और चोरों का अड्डा बन कर रह गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पैरा भवन का निर्माण हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन स्पोर्ट्स सेंटर में परिवर्तित होने की वजह से अभी तक हैंड ओवर नहीं हो पाया है. संबंधित विभाग को कहकर जल्द ही इस भवन की मरम्मत करवाई जाएगी और इसे जल्द खेल विभाग को हैंड ओवर किया जाएगा.

बता दें कि पिछले साल गुरुग्राम में एक रैली के दौरान सीएम मनोहर लाल ने इस पैरा भवन को स्पोर्ट्स सेंटर में अपग्रेड करने की घोषणा की थी. इसके बाद खेल विभाग संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा हुआ है. खेल निदेशालय के पास स्पोर्ट्स सेंटर का नक्शा, खेल सुविधाओं सहित अन्य आवश्यकताओं के बारे में पत्र लिखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit