पहली से आठवीं कक्षा तक की डेटशीट जारी, 26 मार्च से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन होगी परीक्षा

फरीदाबाद । हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. आने वाले 26 मार्च 2021 से लेकर 15 अप्रैल 2021 तक पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन परीक्षा चलेंगी. विभाग के अनुसार पहली और दूसरी कक्षा का मौखिक टेस्ट ऑफलाइन माध्यम से लिया जाएगा. इसके अलावा तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के एग्जाम ऑनलाइन मॉड में अवसर ऐप के माध्यम से करवाए जाएंगे. सुबह 5:00 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12:00 बजे तक परीक्षाएं होंगी. हर विषय के प्रश्न पत्र में 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. सभी 30 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़े -  जेवर एयरपोर्ट को जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ हरियाणा में बसेगा नया शहर, जानें FMDA का मास्टर प्लान

STUDENT WITH MOBILE

इस ऐप के जरिए होगी परीक्षा

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में अवसर ऐप को इंस्टॉल करना होगा. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यदि किसी ने पहले से अवसर ऐप को इनस्टॉल किया हुआ है तो वह अपने ऐप को अपडेट कर ले. नहीं तो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि छठी से आठवीं कक्षा के विषय जैसे ड्राइंग, उर्दू, संस्कृत डेटशीट में नहीं है. उन विषयों की परीक्षा को सभी टीचर्स अपने लेवल पर ऑनलाइन ले सकते हैं. इसके लिए ज़ूम, व्हाट्सएप ऐप का यूज किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  राहत भरी खबर: ग्रेटर फरीदाबाद के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इन सेक्टरों की 50 सड़कें होंगी चकाचक

यह है संपूर्ण डेट शीट

शिक्षा विभाग के अनुसार 26 मार्च को तीसरी कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी, हिंदी की परीक्षा 1 अप्रैल को, गणित की परीक्षा 5 अप्रैल को, ईवीएस की परीक्षा 8 अप्रैल को होगी. 26 मार्च को चौथी कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा होगी, हिंदी की परीक्षा 1 मार्च को, गणित की परीक्षा 5 अप्रैल को और ईवीएस की परीक्षा 8 अप्रैल को ली जाएगी. 27 मार्च को पांचवी कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी, गणित की परीक्षा 2 अप्रैल को, हिंदी की परीक्षा 6 अप्रैल को, EVS की परीक्षा 9 अप्रैल को ली जाएगी. 27 मार्च को छठी कक्षा की गणित की परीक्षा, साइंस की परीक्षा 2 अप्रैल को, हिंदी की परीक्षा 6 अप्रैल को, एसएसटी की परीक्षा 9 अप्रैल को और अंग्रेजी की परीक्षा 13 अप्रैल को ली जाएगी.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण के चलते दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूल बंद, कॉलेज पर भी फैसला जल्द

30 मार्च को कक्षा सातवीं की गणित की परीक्षा, साइंस की परीक्षा 3 अप्रैल को, हिंदी की परीक्षा 7 अप्रैल को, SST की परीक्षा 12 अप्रैल को ली जाएगी. अंग्रेजी की परीक्षा 15 अप्रैल को होगी. 30 मार्च को कक्षा आठवीं की गणित की परीक्षा ली जाएगी, साइंस की परीक्षा 3 अप्रैल को, हिंदी की परीक्षा 7 अप्रैल को, एसएसटी की 12 अप्रैल को, अंग्रेजी की 15 अप्रैल को परीक्षा की जाएगी.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit