बल्लभगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग ने औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी है. हरियाणा रोड़वेज ने फरीदाबाद से सीधे खाटूश्यामजी (राजस्थान) के लिए बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है. यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होगी. फरीदाबाद डिपो के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दोपहर बाद बस के संचालन का समय रखा गया है ताकि दूर- दराज से भी लोग आकर इस सेवा का फायदा उठा सकें.
बता दें कि औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बाहरी राज्यों से हजारों लोग काम करते हैं. इनमें राजस्थान के लोगों की संख्या का आंकड़ा भी बड़ी संख्या में हैं. यहां से हजारों की संख्या में श्रद्धालु खाटूश्यामजी के लिए अपने निजी वाहनों से जाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह बल्लभगढ़ या फरीदाबाद के लिए बसें नहीं चलना है.
ऐसे में राजस्थान और खाटूश्यामजी जाने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है. फरीदाबाद डिपो ने बल्लभगढ़ राजा नाहर सिंह बस स्टैंड से खाटूश्यामजी के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है. हरियाणा रोड़वेज बल्लभगढ़ के प्रबंधक सुनील ने बताया कि यह बस प्रतिदिन दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होगी.
प्रबंधक सुनील ने बताया कि आमजन का ख्याल रखते हुए बस का किराया भी ज्यादा नहीं रखा गया है. इसका किराया 350 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है. उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी व राजस्थान के लिए सीधी बस सेवा बस सेवा शुरू होने से लोगों की सहुलियत बढ़ेगी और उन्हें इधर- उधर भटकने की बजाय बस स्टैंड से सीधी बस सेवा की सर्विस मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!