हरियाणा से अयोध्या के लिए चलेगी सीधी बस; रूट, किराया और टाइमिंग हुई तय

फरीदाबाद | अगर आप हरियाणा से सीधा अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) ने कई जिलों से अयोध्या के लिए बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. फरवरी के पहले सप्ताह में बस शुरू हो जाएंगी. रोडवेज अधिकारियों ने यूपी सरकार से बस परमिट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन बसों का रूट और किराया भी लगभग तय हो चुका है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Haryana Roadways Bus

सुबह 6 बजे बस चलाने की योजना

अयोध्या के लिए प्रतिदिन सुबह 6 बजे बस चलाने की योजना है, ताकि रात 8 बजे तक बस वहां पहुंच जाए. अयोध्या के लिए बल्लभगढ़- फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत से बसें चलाई जाएंगी. इन बसों का संचालन शुरू होने के बाद दूसरे जिलों से भी बसें चलेंगी. पहले चरण में प्रत्येक डिपो के लिए दो- दो बस परमिट लिए जा रहे हैं. इस रूट पर किलोमीटर स्कीम वाली साधारण बसें चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

850 रुपये होगा किराया

रोडवेज डिपो के जीएम लेखराज ने बताया कि डिपो की ओर से बस संचालन आदि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यूपी सरकार से परमिट मिलने के बाद बस संचालन शुरू हो जाएगा. परिवहन विभाग ने परमिट के लिए आवेदन किया है. बस में प्रति यात्री किराया 850 रुपये होगा. लोगों की डिमांड को देखते हुए बसों का संचालन करने का फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit