वाहन चालाक हो जाएं सावधान! अब ड्रोन से रखी जाएगी सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों पर निगाह, जरा सी हुई चूक- कटेगा मोटा चालान

फरीदाबाद | यातायात पुलिस द्वारा अब हाईवे पर लेन बदलकर चलने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए और भी ज़्यादा सख्ती बरती जा रही है. यातायात पुलिस द्वारा ऐसे लोगो पर नज़र रखने के लिए ड्रोन की सहायता ली जा रही है. ड्रोन की सहायता से नियम तोड़ रहे वाहन का तुरंत फोटो खीच जाएगा. ऐसे में वाहन चालक के पास कोई भी बहाना नहीं रह जाएगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

traffic light

ड्रोन से रखी जा रही निगाह

दरअसल, यातायात पुलिस कई बार असमंजस की स्थिति में पड़ जाती है कि वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियमों का पालन कर रहा है या नहीं, लेकिन ड्रोन की सहायता से इन सब चीजों का आसानी से पता लग जाएगा. इसी क्रम में सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा 24 वाहनों के चालान काटे गए. इस विषय में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक, उषा ने बताया कि कुछ लोग लेन बदलकर ड्राइविंग करते हैं, उनके कारण कई बार सड़क हादसे होते हैं. इसलिए यातायात पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. इसके लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए समय- समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं. फिर भी कुछ लोग बार- बार जागरूक करने के बावजूद भी नियमों की अवहेलना करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit