NCR के इन इलाकों में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में इतने प्रतिशत का इजाफा

फरीदाबाद | औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के सेक्टरों में जमीन के रेट में 30 प्रतिशत तक इजाफा हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा इसी महीने 4 अप्रैल को नए सर्कल रेट की लिस्ट जारी की गई है. अब सभी तहसीलों में जमीन की रजिस्ट्री नए रेट पर हो रही है. दिल्ली- आगरा NH के साथ लगते सेक्टरों में रेट में सबसे ज्यादा उछाल आया है. इन जगहों पर 70 हजार रुपए प्रति वर्ग गज तक जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है. इसके अलावा, ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में 50 हजार रुपए प्रति वर्ग गज तक रजिस्ट्री की जा रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Daan Ki Jameen Donated Land

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम के नए सेक्टर 104, 105, 106, 109, 110, 111, 112, 113, 114 और 115 में अब सर्कल रेट 25,500 रूपए से बढ़कर 36 हजार रुपए हो गया है.

अन्य रेट

  • 1990 से पहले आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 50%
  • 1991- 2000 तक आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 20%
  • 2001- 11 तक आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 10%
  • 2011 के बाद से आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 5%
  • EWS फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज 30,000 हजार रुपए
  • एलआईजी फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज 60 हजार रुपए
  • एमआईजी फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज 1 लाख रुपए
  • एचआईजी फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज डेढ़ लाख रुपए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit