फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले से UP में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी का रोड़ मैप तैयार हो गया है. सेक्टर- 65 से जेवर एयरपोर्ट तक निर्माणधीन इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के 8 Km लंबे एलिवेटेड रोड़ की तस्वीर साफ हो गई है. सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद इसके डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है और एक सप्ताह के अंदर इसको मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
वर्तमान में जो डिजाइन तैयार किया गया है, उसके हिसाब से यह एलिवेटेड हिस्सा सिंगल पिलर पर बनेगा. हालांकि, मंजूरी के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा. शुरुआत में जो डिजाइन तैयार किया गया था, उसके हिसाब से मास्टर प्लान 2031 में गड़बड़ी आ रही थी. इस गड़बड़ी पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण ने NHAI के समक्ष आपत्ति जाहिर की थी. इस प्लान के हिसाब से सात सेक्टरों की कनेक्टिविटी प्रभावित हो रही थी.
इसके बाद, फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) ने NHAI प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर इस एक्सप्रेसवे के 8 किलोमीटर हिस्से को एलिवेटेड बनाने का प्रस्ताव रखा था. हाल ही में, NHAI मुख्यालय की ओर से एलिवेटेड हिस्से को मंजूरी दी गई थी.
2414 करोड़ रूपए होंगे खर्च
31 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर छोटे- बड़े कुल 121 पुलों का निर्माण होगा. इस एक्सप्रेसवे को फरीदाबाद जिले के साहूपुरा, सोतई, चंदावली, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेंड़ा खुर्द, महमदपुर, हीरापुर, छांयसा, मोहना, मोहियापुर, पलवल जिले के बेगमपुर, झुंपा गांव और गौतमबुद्ध नगर के बल्लभ नगर, दयानतपुर, लेना बांगर, करोली बांगर, फैलदा बांगर रकबे की जमीन में बनाया जा रहा है. इसके निर्माण पर 2414.67 करोड़ रुपये की लागत राशि खर्च होगी और साल 2024 तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है.
18 मिनट में पहुंचेंगे एयरपोर्ट
इस एक्सप्रेसवे का 22 Km हिस्सा हरियाणा जबकि 9 किलोमीटर हिस्सा यूपी की सीमा में होगा. वाहन चालक फरीदाबाद के सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट के बीच की दूरी मात्र 18 मिनट में तय कर सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे को DND- KMP एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा जिससे वाहन चालक दिल्ली- नोएडा, दिल्ली- आगरा और दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से आवागमन कर सकेंगे. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर एक टोल प्लाजा हरियाणा तो दूसरा यूपी की सीमा में बनेगा.
सर्विस रोड़ का निर्माण
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 10 km लंबी सर्विस सड़क का निर्माण किया जाएगा ताकि नए बनने वाले सेक्टरों से लोगों का आवागमन आसान हो सकें. इस सर्विस रोड़ को मास्टर रोड़ से भी कनेक्ट किया जाएगा. NHAI की ओर से सेक्टर- 65 के सामने से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!