फरीदाबाद के नीरज के गोलगप्पों का हर कोई कायल, पानी का स्वाद ऐसा की रहा ना जाए

फरीदाबाद | गोलगप्पा किसे पसंद नहीं होता. गांव हो या शहर लोग गोलगप्पे बड़े चाव से खाते हैं. इसे कई नामों से जाना जाता है, कुछ लोग इसे पानी पूरी, पानी के बतासे भी कहते हैं. महिलाओं को गोल गप्पे बहुत पसंद होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे गोलगप्पे वाले के बारे में बताएंगे जिसकी दुकान पर गोलगप्पे का स्वाद लेने के लिए लाइन लगती है और उसकी मासिक आय किसी भी सरकारी अधिकारी से कम नही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Golgappe

नीरज ने कही ये बातें

ग्वालियर के रहने वाले नीरज 20 साल से फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सेक्टर- 62 में गोलगप्पे बेच रहे हैं. बल्लभगढ़ के लोग नीरज के गोलगप्पे के दीवाने हो गए हैं. नीरज ने जितेंद्र के नाम से गोलगप्पे बेचने की दुकान खोली है. इसमें आटा और सूजी दोनों के गोलगप्पे मिलते हैं. आप अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह का गोलगप्पा खा सकते हैं. यहां कीमत की बात करें तो 20 रुपये में 8 गोलगप्पे मिलते हैं. पहले वे 5 रुपये में 10 गोलगप्पे बेचते थे और अब 10 रुपये में चार गोलगप्पे बेच रहे हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पानी के हैं लोग दिवाने

नीरज ने बताया कि पानी में विशेष मसाले मिलाये जाते हैं. बल्लभगढ़ के लोग इस पानी के दीवाने हैं. इनके पास दो तरह का पानी उपलब्ध होता है, एक लाल रंग का पानी मीठा होता है और दूसरे रंग का हरे रंग का पानी खट्टा होता है. शुरुआत में गोलगप्पे को दो तरह के पानी के साथ परोसा जाता था, एक खट्टा और एक मीठा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

जब लोगों को पानी का स्वाद पसंद आने लगा तो दूर- दूर से लोग यहां गोलगप्पे खाने आने लगे. जब काम अच्छा चलने लगा तो उन्होंने अपने परिवार वालों को बुलाया और चार और जगहों पर गोलगप्पे की रेहड़ियां लगाईं. इससे मेरा बिजनेस अच्छा चल रहा है. प्रति माह डेढ़ से दो लाख रुपये की आय हो जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit