फरीदाबाद, Surajkund Mela 2023 | सूरजकुंड मेले के बारे में तो हर कोई जानता ही होगा. इस मेले में ना केवल हरियाणा के बल्कि सभी राज्यों के लोग आते है. सूरजकुंड मेला भारत में होने वाले सबसे विशाल मेलों में से एक है. यह विशाल मेला हर साल आयोजित किया जाता है और हर साल यह मेला आकर्षण का केंद्र होता है. पिछली बार भी सूरजकुंड मेले को बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया गया था.
सूरजकुंड मेला हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित होता है. इस मेले की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी है. यह विश्व प्रसिद्ध मेला हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है. बता दें कि यह मेला विश्व भर में हैंडीक्राफ्ट मेले के रूप में भी प्रसिद्ध है.
कल से शुरू हो रहा है 36वां सूरजकुंड मेला
जहां पर आप एक से बेहतरीन एक हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि अब की बार 36 वा सूरजकुंड मेला लगने वाला है. इस साल सूरजकुंड मेला 3 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसी बीच G- 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भी होने वाला है, जिसकी वजह से ज्यादा संख्या में सैलानी यहां पहुंच सकते हैं. पिछली बार इस मेले का आयोजन 19 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक किया गया था.
Last day of the coundown…
Just a day left…Buy your online tickets from here, if you haven’t booked yet: https://t.co/Oqvs8iwPZK
Pre-book your parking from here – https://t.co/yS4FI5Bok4#Surajkund2023 #haryanatourism #crafts #fair #tradition #culture #art #artisans pic.twitter.com/tIE8ulKJus
— Surajkund International Crafts Mela (@Surajkundmela) February 2, 2023
अबकी बार मेले में यह होगा खास
अबकी बार इस मेले में 30 से ज्यादा देश भाग ले सकते हैं. कुछ ख़बरें ऐसी भी सामने आई है कि 45 देशों से अधिक देश अब की बार इस मेले में भाग ले सकते हैं. साल 2019 में मेले का थीम राज्य महाराष्ट्र और 2020 में हिमाचल प्रदेश था. अबकी बार सूरजकुंड मेले का थीम काफी खास होने वाला है. कहा जा रहा है कि इस बार मेले का थीम भारतीय संस्कृति पर रखा जाएगा. इसके अलावा, इस थीम में देशी और विदेशी परिधानों को भी ध्यान में रखा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!