फरीदाबाद की छोरी का सीनियर महिला T20 टूर्नामेंट में हुआ सिलेक्शन, यहाँ पढ़े दिलचस्प स्टोरी

फरीदाबाद | आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के दम पर अपना अच्छा खेल दिखा रही हैं. कोई भी खेल में महिलाएं पीछे नहीं है. फरीदाबाद जिले की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में दबदबा बढ़ने लगा है. स्नेहा यादव और श्वेता शर्मा के बाद वंदना सेन को भी सीनियर महिला टीम में चुना गया है. वंदना को मंगलवार से सूरत में शुरू हो रहे सीनियर टी-20 टूर्नामेंट में मध्यम गति के गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

vandana sen

फरीदाबाद की वंदना सेन तीन साल से प्रदेश की अंडर-19 टीम में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह पिछले चार साल से रवींद्र फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही हैं. पूर्व रणजी खिलाड़ी धर्मेंद्र फगना और रवींद्र फगना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के अध्यक्ष सतीश फगना ने वंदना को बधाई दी है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

निरंतर अभ्यास से सफलता

संजय कालोनी सेक्टर-23 की रहने वाली वंदना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम से की थी लेकिन प्रैक्टिस का अच्छा माहौल न होने के कारण सीनियर पार्टनर की सलाह पर रवींद्र फागना एकेडमी में प्रैक्टिस करने लगी. बेहतर अभ्यास मिलने के बाद वंदना ने पहले स्कूल स्तर पर और फिर बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर अंडर-19 टीम में जगह बनाई.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पहले सिर्फ वंदना ही करती थी बल्लेबाजी

वंदना ने बताया कि हाल ही में सुल्तानपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राज्य की महिला टीम में जगह दी गई है. धर्मेंद्र फागना ने बताया कि चार साल पहले वंदना ही बल्लेबाजी करती थीं. एक दिन नेट्स में अभ्यास के दौरान गेंदबाजों की संख्या कम और बल्लेबाजों की संख्या अधिक थी. उस समय वंदना को गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था. वंदना की गेंदबाजी ने गति और लय दोनों दिखाई और उसके बाद नियमित रूप से गेंदबाजी करने लगी. वह आज भी अंडर-19 टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

शुरुआत में खुश नहीं था परिवार

वंदना ने बताया कि वह एक मध्यम परिवार से आती हैं और पिता सतेंद्र सिंह को शुरू में खेलना पसंद नहीं था. वह उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते थे. वंदना ने अपने पिता की पढ़ाई की इच्छा को भी पूरा किया और क्रिकेटर बनने के अपने सपने को भी पूरा कर रही हैं. वंदना गार्गी कॉलेज से बीए फाइनल ईयर कर रही हैं. अब उनके पिता सतेंद्र सिंह खुद अकादमी छोड़ने आते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit