फ़रीदाबाद | तीन कृषि कानूनों का सख्ती से विरोध करते हुए (किसान आंदोलन) किसान संगठनों के बुधवार को दिल्ली की ओर रूख करने के आह्वान को ध्यान में रख कर फरीदाबाद के ज़िलाधीश यशपाल यादव जी के द्वारा धारा 144 को जिले में लागू कर दिया गया है. बदरपुर बॉर्डर सहित दिल्ली की ओर रूख करने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. केवल इतना ही नहीं बल्कि बुधवार सुबह से ही लोगों से पूछताछ करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है. यहां से मुख्य स्तर पर समूह में जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है. ज़िलाधीश ने स्पष्ट रूप से जानकारी सांझा की है कि एक साथ चार या उससे अधिक लोगों के दिल्ली की ओर जाने पर मनाही है.
दिल्ली- फरीदाबाद बॉर्डर अभी तक नहीं हुए हैं सील
किसान आंदोलन के को ध्यान में रखते हुए फिलहाल दिल्ली- फरीदाबाद बॉर्डर को सील नहीं किया गया है. अभी के लिए वाहनों को आवागमन जारी है, यह केवल इसलिए है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि किसान दिल्ली जाने के लिए सुबह के समय जल्दी नहीं, अपितु दोपहर के समय तक बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं, ऐसी सम्भावना जताई जा रही है. बॉर्डर पर पुलिस ने हर दिक्कत व मुश्किल से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. बेरिकेट्स से लेकर वाटर कैन की व्यवस्था भी की गई है. दंगा रोधी वाहन और रैपिड ऐक्शन फ़ोर्स आदि को भी तैनात किया गया है.
हर दिक्कत का सामना करते हुए ‘पंजाब किसान संगठन’ जरूर पहुंचेंगे दिल्ली, हरियाणा के किसान भी देंगे समर्थन
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बृहस्पतिवार को पंजाब के किसान दिल्ली की ओर रूख कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन उगराहां पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पंजाब के किसान हर हालात में 26 नवंबर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे, जहां पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया जा सकता है. गुप्त सूत्रों द्वारा हासिल जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किसान अपने साथ जनरेटर, गैस सिलेंडर, बिस्तर और खाने के लिए लंगर की पूरी व्यवस्था करके आ रहे हैं, इससे अगर उन्हे कहीं भी रोका गया तो वे वही पर ठहर जाएंगे.
इस बीच हरियाणा के किसान भी समर्थन देते हुए पंजाब के किसानों के साथ जुड़ चुके हैं. हरियाणा के किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि 26 व 27 नवंबर को होने वाले दिल्ली कूच मे मुख्य रूप से पंजाब के किसानों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हे शामिल होकर अवश्य ही समर्थन दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!