फरीदाबाद । हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस जो अपनी बेबाक अंदाजी के लिए पूरे राज्य में जानी जाती है. कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए फरीदाबाद पुलिस चालान काटने के साथ-साथ कुछ अलग अंदाज भी दिखा रही है और सोशल मीडिया के अपने पेज पर मीम्स शेयर कर लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस रखने के लिए जागरूक कर रही है.
सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ ऐसी चीज वायरल हो रही है जो हमें हंसी के साथ जागरुक भी करती है. हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस भी ऐसी ही पोस्ट अपलोड कर सुर्खियों में छाई हुई है. इनके पोस्ट करने का अंदाज देखकर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे.
1. फरीदाबाद पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि क्या सोचकर आए थे कि मास्क नहीं पहनेगा तो सरदार बहुत खुश होगा. यहां 50-50 मील दूर तक गांव हों या शहर सभी मास्क पहनते हैं. चल अब तू भी मास्क लगा.
क्या सोचकर आये थे, मास्क नहीं लगाएगा तो सरदार बहुत खुश होगा।
50-50 मील दूर तक, गांव और शहर में रहने वाले सभी मास्क लगाते हैं।अब तू भी लगा@cmohry @police_haryana @DelhiPolice @Uppolice @PoliceRajasthan pic.twitter.com/jkDXIMY8xt— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) January 15, 2022
2. वहीं दीवार मूवी का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि आपके और कोरोना के बीच में मास्क दीवार बनकर खड़ा हैं. जिसके सिर पर मां का हाथ है वह बुरी आदतों से दूर रहता हैं और जिसके मुहं पर मास्क है वह बीमारी से दूर रहता है.
#मास्क, आपके और कोरोना के बीच #Deewaar है।
जिसके सिर पर #मां का हाथ है वह #बुरी_आदतो से दूर रहता है।
जिसके मुहं पर #मास्क है वह #बीमारी से दूर रहता है। #Deewaar #दिवार @cmohry @police_haryana @DC_Faridabad @MCF_Faridabad pic.twitter.com/wCp6FZT9yl
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) January 12, 2022
3. अंदाज अपना-अपना फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने लिखा है कि तेजा में हूं, मेरे पास मास्क हैं.
#मास्क लगाना #मजबूरी नहीं #जरूरी है#MaskApnaApna @police_haryana pic.twitter.com/4JgWwusr7E
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) January 6, 2022
4. फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का वो सीन तो हर किसी को याद होगा जब अमरीश पुरी कहते हैं, जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी. इसी सीन में आगे राज ट्रेन पर सिमरन का इंतजार करता है. इसे लेकर मीम बनाया हैं जिसमें सिमरन ट्रेन पकड़ने की जगह राज को मास्क देती दिखाई गई है.
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें @police_haryana @Harendernagar3 @JagranNews pic.twitter.com/gkqGBFjCKq
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) January 15, 2022
5. फरीदाबाद पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर बाहुबली फेम हीरों प्रभास का एक फोटो शेयर किया गया हैं, जिसमें वो मास्क और बिना मास्क के हैं. इसमें लिखा है कि लोग पुलिस को देखते ही मास्क लगा लेते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!चालान से बचने के लिए नहीं, #ऑमिक्रान संक्रमण से बचने के लिए #मास्क लगाना अपनी #आदत बनाए।@police_haryana @DC_Faridabad @MCF_Faridabad pic.twitter.com/FeDhFWQQGt
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) January 4, 2022