फरीदाबाद की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर राख, लाखों का नुकसान

फ़रीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले के डबुआ कॉलोनी में स्थित डबुआ सब्जी मंडी में अचानक से ही भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से चारों और अफरा-तफरी मच गई. इस भीषण आग में फलों को लेकर आए ट्रक जलकर राख हो गए. इसके साथ ही बहुत सी आढ़तियों की दुकानें और उनके बाहर रखा हुआ सामान भी जलकर खाक हो गया. लेकिन राहत की बात है कि इस भीषण आगजनी में किसी की जान नहीं गई. लेकिन लाखों के माल के नुकसान की खबर है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

fire sabzi mandi faridabad

भीषण आग के लगते ही पूरी मंडी में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. जल्दी-जल्दी में फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी खबर दी गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और काफी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. परंतु जब तक आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया तब तक कई ट्रक, कई दुकानें और बाहर का सामान जल चुका था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मंडी के स्थानीय आढ़तियों ने आरोप लगाया है और कहा है कि डबुआ सब्जी मंडी में प्रशासन की ओर से साफ सफाई का कोई बंदोबस्त नहीं है, ना ही कोई ध्यान रखा जाता है, जिसकी वजह से यहां जगह-जगह पर कूड़े करकट और कबाड़ के ढेर लग जाते हैं, जिसमें लोग आते जाते जलती हुई बीड़ी सिगरेट को फेंक देते हैं. जिसकी वजह से आग लग जाती है. इस बार भी छोटी सी चिंगारी ने बड़ी आग का रूप धारण कर लिया और लाखों का नुकसान हो गया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

घटनास्थल पर डबुआ थाना प्रभारी सोहनपाल पहुंचे और उनके अनुसार जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी. जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां लगी रही. फिलहाल इस आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी की जान की हानि नहीं हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit