फरीदाबाद से दिल्ली- नोएडा का सफर होगा आसान, आगरा कैनाल के साथ-साथ बनेगी फोरलेन सड़क

फरीदाबाद | दिल्ली- NCR में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. कई जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है तो कई जगहों पर नए बाईपास रोड़ का निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों को शहर की भीड़-भाड़ से निजात मिल सके. इसी कड़ी में फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा तक सफर को आसान बनाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) द्वारा फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.

Fourlane Highway

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली यह सड़क IMT फरीदाबाद से शुरू होकर दिल्ली के कालिंदी कुंज तक बनेगी. 36 किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण पर 278 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. इस फोरलेन सड़क के निर्माण से फरीदाबाद से नोएडा के बीच की दूरी मात्र 20 मिनट में तय हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

फिलहाल तय करना पड़ता है लंबा सफर

फिलहाल फरीदाबाद से दिल्ली का सफर तय करने के लिए वाहन चालक 2 मुख्य सड़कों दिल्ली- आगरा नेशनल हाईवे और बाईपास रोड़ का इस्तेमाल करते हैं. बाईपास रोड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चलने की वजह से बंद पड़ा है. ऐसे में वाहन चालकों के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे का ही विकल्प मौजूद हैं. इस हाइवे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे दिल्ली पहुंचने में एक घंटे का समय लग जाता है. वहीं, सूरजकुंड से होकर गुजरने वाली सड़क पर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है.

आगरा- कैनाल रोड़ बनेगा फोरलेन

FMDA ने कई सालों से खस्ताहाल स्थिति में पहुंच चुके दो लेन की आगरा- कैनाल रोड़ को फोरलेन बनाने का फैसला लिया है. आगरा नहर के साथ-साथ यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर फोरलेन रोड़ बनाने की योजना तैयार की गई है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगरा नहर के साथ यूपी सिंचाई विभाग की काफी जमीन है. इस रास्ते से सीधे कालिंदीकुंज और ग्रेटर नोएडा पहुंचना काफी आसान है. कालिंदीकुंज से 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्रेटर नोएडा आ जाता है इसलिए इस रोड़ से दो राज्यों में प्रवेश करना बेहद आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

हरियाणा सरकार करेगी भुगतान

इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (IMT) से कालिंदीकुंज तक आगरा नहर के साथ अभी 2 लेन सड़क बनी हुई है. 36 किलोमीटर लंबी यह सड़क 16 किलोमीटर दिल्ली और 20 किलोमीटर हरियाणा में आती है. पिछले दिनों हुई FMDA की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. नहर के साथ जिस जमीन पर सड़क बनाई जानी है, वह उत्तर प्रदेश (यूपी) सिंचाई विभाग की है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

आगरा नहर पर भी नियंत्रण यूपी सिंचाई विभाग का है. यूपी सिंचाई विभाग अपनी जमीन में किसी को भी कोई निर्माण कार्य नहीं करने देता है. ऐसे में यूपी सिंचाई विभाग ही इस सड़क का निर्माण करेगा और पैसे का भुगतान हरियाणा सरकार की तरफ से किया जाएगा.

इन्हें मिलेगा फायदा

  • IMT में विकसित हो रहे औद्याेगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों व कामगारों का दिल्ली व नोएडा जाना आसान हो जाएगा.
  • ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे फ्लैटों में रहने वाले डेढ़ लाख लोगों व आसपास के 60 गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा.
  • आगरा से दिल्ली की तरफ प्रवेश करने वाले लगभग दो लाख वाहन चालकों को इससे लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit