फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बाईपास सराय के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई. युवती की आज ही शादी होनी थी. मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया है. जिस जगह से बारात आनी थी वहां पर भी रो- रो कर सभी का बुरा हाल हो चुका है. जब यह हादसा हुआ उस वक्त युवती अपने भाई के साथ विनय नगर स्थित अपने चाचा के घर जा रही थी.
घायलों को ट्रामा सेंटर कराया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मोलदबंद की रहने वाली अंकिता की शादी 22 अप्रैल को बदरपुर के रहने वाले रजनीश से होनी थी. वह मुथूट फाइनेंस में काम करती थी. अपने भाई के साथ विनय नगर स्थित चाचा के घर जा रही थी, तभी रास्ते में उनकी कार एक कैंटर से टकरा गई. हादसे में अंकिता की मौत हो गई, जबकि उसका भाई सुमाकिंत, निशांत और दोस्त अंशू घायल हो गया. सभी को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने किया केस दर्ज
मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अभी जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों ने कैंटर चालक की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द मांग की है. परिजनों का कहना है कि यह हादसा कैंटर चालक की लापरवाही की वजह से ही हुआ है. अगर कैंटर चालक सही दिशा में होता तो यह हादसा ही नहीं होता.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!