फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, तिगांव-कौराली मार्ग पर सफर होगा आसान

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि केजीपी एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत जल्द शुरू हो जाएगी. दरअसल, तिगांव और कौराली के बीच सड़क टूटी हुई है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. अब पीडब्ल्यूडी ने इसकी विशेष मरम्मत की योजना बनाई है. सड़क को थोड़ा चौड़ा भी किया जाएगा, इस काम पर 6 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे. छह माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Highway

साढ़े सात किलोमीटर है लंबी सड़क

बता दें कि तिगांव से कौराली होते हुए गांव अटाली तक करीब साढ़े सात किलोमीटर लंबी सड़क है. ग्रेटर फरीदाबाद से तिगांव तक सड़क को फोरलेन किया जा रहा है. इस सड़क की हालत में सुधार होने से आसपास के गांवों की केजीपी एक्सप्रेस-वे तक जाने वाली सड़क और ग्रेटर फरीदाबाद से कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

लोगों का सफर होगा आसान

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि तिगांव से कौराली होते हुए अटाली तक इस सड़क के सुधरने से ग्रेटर फरीदाबाद के लोग इस मार्ग से मोहना रोड होते हुए केजीपी एक्सप्रेस-वे तक आसानी से पहुंच सकेंगे. फिलहाल मोहना रोड को फोरलेन करने का काम किया जा रहा है.

सड़क को ठीक करने के लिए छह माह का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य पर 6 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत आएगी. फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है- प्रदीप, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit