फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, दशहरा मैदान में लगेगा दो एमएलडी का प्लांट; धूल की समस्या से मिलेगी निजात

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय बीके चौक के पास स्थित दशहरा मैदान में जल्द ही हरियाली नगर बनेगा. आसपास के लोगों को भी धूल की समस्या से निजात मिल सकेगी. निगम दशहरा मैदान की चारदीवारी के साथ दो एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने जा रहा है. एजेंसी को काम सौंपा गया है. इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ped podha

दशहरा मैदान में धार्मिक आयोजनों के साथ अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. 15 से 20 एकड़ में फैले इस मैदान में हरियाली नहीं है और धूल उड़ती रहती है. मैदान के एक तरफ बीके सिविल अस्पताल है. दूसरी तरफ ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है. ऐसे में नगर निगम ने पिछले साल दशहरा मैदान में दो एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना तैयार की थी. इसे एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के तहत मिले पैसों से लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

निगम के मुताबिक, प्लांट में मिट्टी जैविक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, इसके पानी को पास के रोज गार्डन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. नगर निगम के कार्यपालन यंत्री मुख्यालय नितिन कादियान ने बताया कि एसटीपी लगाने के लिए जगह उपलब्ध करा दी गई है.

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से मिलेगी निजात

दशहरा मैदान में एसटीपी बनने से एनआईटी- 3, एनआईटी- 5 और मेडिकल कॉलेज सहित आसपास के इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं, एमएलडी के एसटीपी से निकलने वाले सीवर के पानी को शुद्ध कर बागवानी व अन्य कार्यों में उपयोग किया जा सकता है. निगम ने हाल ही में प्लांट लगाने के लिए राहुल कॉलोनी सहित दशहरा मैदान की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया था. इसके बाद, इस पर काम आगे बढ़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit