ग्रेटर फरीदाबाद: दिन में सिर्फ 3 घंटे मिल रही बिजली, टीटू कॉलोनी के लोगों ने विरोध कर लगाया जाम

फरीदाबाद | उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से परेशान ग्रेटर फरीदाबाद स्थित टीटू कॉलोनी के लोगों ने बीते दिन रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और बिजली निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेवाजी की. गुस्साए लोगों का कहना है कि करीब दो हजार परिवारों के लिए केवल 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा है, जिस पर क्षमता से अधिक लोड है. इसी कारण ओवरलोडिंग से 24 घंटे में से केवल तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, PM मोदी ने दी 2 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात

Faridabad Titu Colony

एनबीटी से मिली जानकारी अनुसार, आरोप है कि बिजली एसडीओ नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए लोगों से ढाई लाख रुपये मांग रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार बिजली निगम में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती. महिलाओं का कहना है कि दिन रात बिजली नहीं आने से गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले महीने से एक और नए एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगे वाहन, फरीदाबाद- दिल्ली के बीच टोल फ्री रहेगा सफर

बिजली न आने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है. इसी कारण बीते दिन लोगों ने करीब 2 घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया. कॉलोनी निवासी मनोज रॉय, अमरेश चौधरी, मोनू, रूपेश सिंह, कुंदन कुमार ने वताया कि यहां 44 फीट रोड भीमराज के पास एक ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, जिसपर क्षमता से अधिक लोड है.

फरीदाबाद में इस सड़क मार्ग पर आज से वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर बनेगा आसान, FNG एक्सप्रेसवे के लिए इस रूट पर होगा काम

यहां नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की शिकायत कई बार विजली निगम में कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पिछले 2 साल से लोगों को बिजली कट से जूझना पड़ रहा है. सौरभ सिंह और अजीत ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने से फेस उड़ जाते हैं और बार- बार बिजली के खंभे पर तारों में भी आग लग जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit