फरीदाबाद | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस- वे की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी करने के लिए हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण करने वाली कंपनी ने गांव फफूंदा और मोहना में दो जगह पर मिक्सर प्लांट लगा दिए हैं और सड़क निर्माण के लिए भूमि परीक्षण कार्य शुरू किया गया है.
इन गांवों की जमीनों का अधिग्रहण
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे के निर्माण के लिए हरियाणा के 15 और उत्तर प्रदेश के पांच गांवों में जमीन अधिग्रहण की गई है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने नोएडा एयरपोर्ट से फरीदाबाद की कनेक्टिविटी करने के लिए जिन गांवों की जमीन अधिग्रहित की है उनमें सोतई, मच्छगर, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेड़ा खुर्द, गढखेड़ा, नरहावली, छांयसा, हीरापुर, नरियाला, मोहना, बागपुर, नंगलिया, सोलड़ा और भोलड़ा की 1000 एकड़ जमीन है.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से जोड़े जाएंगे तीन हाइवे
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे से IGI इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी. दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद, राजमार्ग से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस- वे द्वारा साहूपुरा IMT चौक पर पहुंच कर सीधे नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंच सकेंगे.
नोएडा एयरपोर्ट को जाने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे से राष्ट्रीय राजमार्ग फरीदाबाद, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस- वे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल-(KGP) एक्सप्रेस- वे ( ईस्टर्न पेरिफेरल कारिडोर), यमुना एक्सप्रेस- वे को जोड़ेगा.
दो साल में होगा निर्माण
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे के निर्माण कार्य का जिम्मा संभाल रही एपको इंफ्राटेक कंपनी ने बताया कि इसके निर्माण पर 1660.50 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है. निर्माण कंपनी ने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे के निर्माण कार्य के लिए कई जगह पर जमीन में बोर करके मिट्टी- पानी का परीक्षण चल रहा है. उन्होंने बताया कि अगले दो साल में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे को सिक्स लेन बनाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा. इसके दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी ताकि सड़क के दोनों ओर हरियाली नजर आए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!