फरीदाबाद । हरियाणा सरकार ने कोरोना और इसके नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर ‘35वें सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला-2022’ को स्थगित करने का फैसला लिया है. यह क्राफ्ट मेला 4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित होना था. वही अब जल्द ही मेले की नई तारीखों की भी घोषणा कर दी जाएगी. परन्तु इस मेले के रद्द होने से मेले अथॉरिटी और शिल्पकारों को 250 से 300 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वही अब अगर स्थिति सामान्य रहती है तो मेले की अप्रैल महीने में लगने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें ‘सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला’ 2022 में 30 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद थी. अधिकारियों की माने तो मेले की तैयारी में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च हो चुकी है. जानकारी के लिए बता दें मेले में एशियाई देशों से करीब दो दर्जन से अधिक देशों के शिल्पकार और कलाकार शिरकत करने आते है. वही सूरजकुंड मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून द्वारा बताया गया कि मेला के लिए किए गए तैयारियों में आने वाली लागत व आगे की रणनीति पर हरियाणा टूरिज्म विभाग की ओर से बैठक होगी. इसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
वही 34 सालों में पहली बार कोरोना के चलते ‘सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला’ 2022 को स्थगित किया गया है. बताया जा रहा है मेले की लगभग 90 फीसदी तैयारी पूरी हो चुकी थी. अधिकारियो ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मेले की तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी. वही मेला परिसर में अबतक करीब 1500 हट्स तैयार हो चुके थे. जम्मू-कश्मीर के थीम गेट को मीडिया सेंटर के पास बनाने की तैयारी चल रही थी. परन्तु कोरोना के चलते ये सब तैयारियां रखी रह गई. वही इस मेले से इस बार पयर्टन विभाग को काफी उम्मीदे थी जिनपर पानी फिर गया. बताया जा रहा है इस मेले से पयर्टन विभाग को 10 करोड़ रुपये से भी अधिक का मुनाफा होता है.
मालूम हो हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसके अंतर्गत सभी जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण भविष्य में उत्पन्न होने वाली संभावित प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियां मजबूत रखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!