हरियाणा में रूकेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, खट्टर सरकार लाएगी नई पॉलिसी

फरीदाबाद | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के आदेश दिए. बैठक में कुल 14 मामले विभिन्न विभागों से संबंधित रखे गए, जिनमें से 12 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया.

School Holiday

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सख्त एक्शन

सीएम मनोहर लाल के सामने इस बैठक में प्राइवेट स्कूलों की फीस और किताबों की बिक्री को लेकर मनमानी का मुद्दा उठा तो उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए बीच बैठक में ही डायरेक्टर सैकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह को फोन कॉल किया. उन्होंने फीस बढ़ोतरी और किताबों के रेट को लेकर पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फीस और किताबों की मनमानी बिक्री को रोकने के लिए एक नीति बनाई जाएगी. वहीं, सीएम के इस फैसले पर अभिभावकों ने खुशी जताई है और कहा है कि सरकार के इस फैसले से निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

गुणवत्ता के हिसाब से तय होगा रेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी स्कूल छात्रों के लिए पुस्तकों की बिक्री में मनमानी न कर पाए इसके लिए सरकार की ओर से पॉलिसी बनाई जाएगी. नई पॉलिसी के तहत, पुस्तकों के पेज व कागज़ की गुणवत्ता के साथ रेट निर्धारित किए जाएंगे. प्रदेश स्तर पर पुस्तकों के चार्ट बनाकर आमजन को जानकारी मुहैया कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यह आदेश शिकायतकर्ता अशोक कुमार गुप्ता की शिकायत पर दिया. अशोक की शिकायत थी कि उसका बेटा अग्रवाल पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. आरोप है कि स्कूल जो किताबें चला रहा है, वह सिर्फ स्कूल द्वारा निर्धारित बुक सेलर के पास ही मिल रही हैं और उसका मूल्य भी अधिक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit