फरीदाबाद के लाल ने लॉकडाउन में खोला ढाबा, बनाता है चार फीट का डोसा व डेढ़ फीट का पराठा

फरीदाबाद | खाने- पीने का शौक तो आजकल हर किसी को होता है लेकिन, स्वादिष्ट खाना बनाकर दूसरों को खिलाना एक बेहतर कला है. यह कला लोगों का दिल भी जीत लेती है और लोगों को जमीन से आसमान तक भी ले जाती है. दीपक तेवतिया का फूड वैन से लग्जरी ढाबा तक का सफ़र इसका जीता- जागता उदाहरण हो सकता है. यह सफर इसलिए भी खास है क्योंकि जब दुनिया में कोरोना के बाद रेस्टोरेंट और ढाबे बंद हो रखे थे तो दीपक ने अपना ढाबा शुरू किया.

prata

ढाबे पर लगी रहती है हमेशा भीड़

दीपक ने तकरीबन 6 साल पहले फ़ूड वैन से फ़रीदाबाद में अपना बिज़नेस शुरू किया था जो अब शानदार काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि जवानी के दिनों में जहां युवा घूमने- फिरने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं. उन दिनों उन्होंने कड़ी मेहनत कर फूड वैन चलाई लेकिन कोरोना के कारण उन्हें काम बंद करना पड़ा. जहां एक तरफ लॉकडाउन में लोगों के काम- धंधे बंद हो गए थे, वहीं उन्होंने यह ढाबा शुरू किया और स्वादिष्ट खाना बनाना शुरू किया. लोगों ने जितना प्यार फूड वैन को दिया था, उतना ही प्यार अब ढाबे पर बने खाने को दे रहे हैं. ढाबे पर हमेशा खाना खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

1 पराठा में भर सकता है 2 लोगों का पेट

दीपक के ढाबे की एक और खास बात है जिसके कारण देशभर से फूड ब्लॉगर्स उनके ढाबे पर आते ही रहते हैं. दीपक के अंबर ढाबे पर मिलने वाला 4 फीट का डोसा और डेढ़ फीट का परांठा बेहद स्वादिष्ट व शानदार होता है. इन दोनों खास भोजनों को खाने के लिए लोग दूर- दूर से यहां पर आते हैं. अगर कीमत की बात करें तो 4 फीट के एक डोसे की कीमत करीब 300 रुपए है क्योंकि 300 रुपये के इस डोसे को 3- 4 लोग आराम से खा सकते हैं. वहीं, डेढ़ फीट का परांठा खाकर 2 लोग आराम से अपना पेट भर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मैन्यू से लेकर सबकुछ किया अपने हाथ से तैयार

दीपक ने कहा कि 9 साल के संघर्ष भरे जीवन में वह अब उस मुकाम तक पहुंच गए हैं, जहां लोग उन्हें उनके संघर्ष और स्वाद के लिए जानने लगे हैं. इस ढाबे की साज- सज्जा से लेकर मेन्यू तक सब कुछ दीपक ने ही अपनी ओर से तैयार किया है. दीपक ने कहा कि अब वह बस इतना चाहते हैं कि उनके ढाबे के स्वाद में लोगों का विश्वास बरकरार रहे और अंबर ढाबे को ऊंचे स्तर पर ले जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit