हरियाणा में अब रंग से होगी वैध- अवैध कॉलोनी की पहचान, CM खट्टर के आदेश पर इस दिन से शुरू होगा सर्वे

फरीदाबाद | हरियाणा में वैध और अवैध कॉलोनी को पहचानने में होने वाली परेशानियों से जल्द ही निजात मिलने वाली है. हरियाणा सरकार इसके लिए एक ऐसी तैयारी कर रही है, जिससे सब कुछ आसान हो जाएगा. दरअसल, लोगों की सुविधा के लिए खट्टर सरकार इस दिशा में कदम उठाने जा रही है. स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में वैध और अवैध कॉलोनियों की पहचान करना बेहद आसान हो जाएगा. बता दे अब कोई कॉलोनी वैध है या अवैध इसकी पहचान उसके रंग से की जा सकेगी.

Faridabad City Home Ghar Colony

नक्शा तैयार करने के दिए निर्देश

इसके अलावा, सार्वजनिक सुविधाओं की पहचान रंग से भी होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार राज्य के सभी शहरों का रंगीन नक्शा बनाएगी. शुक्रवार को स्थानीय शहरी विभाग के अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को एक नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

शहर की ड्रोन मैपिंग का पता लगाने के आदेश

मुख्यमंत्री ने सभी जिला नगर आयुक्तों को कहा है कि सभी शहरों में ड्रोन मैपिंग कर पता लगाएं कि विकास के लिए क्या काम किया जा सकता है ताकि शहरी विकास के मामले में हरियाणा को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि हर शहर की ड्रोन मैपिंग की गई है या नहीं. इसका पता लगाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

सीएम खट्टर ने दिए ये भी निर्देश

सीएम खट्टर ने कहा कि सीएलआर योजना को लेकर नक्शे में वैध, प्रक्रियाधीन, अवैध, किसान आदि चार- पांच श्रेणियां तय की जाएं. प्रॉपर्टी आईडी की शुरुआत हर संपत्ति को डिजिटल करने के उद्देश्य से की गई है. राज्य की एक- एक इंच जमीन का डिजिटलीकरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विकास पहलों के लिए संसाधन आवंटित करने से पहले राजस्व बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ प्रत्येक शहर के लिए अलग बजट तैयार करने का भी निर्देश दिया. सरकार का मकसद है कि जल्द- से- जल्द लोगों को समस्याओं से निजात दिलाई जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit