फरीदाबाद । हरियाणा पुलिस के एक जवान को देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में अपनी जान गंवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस डकैती के एक मामले में 4 बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी. इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक जवान की सिर में गोली लगने से मृत्यु हो गई. हालांकि इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को धर-दबोचा और एक बदमाश बच कर निकलने में कामयाब हो गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
वहीं इस मामले को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस ने अपने आने की सूचना से हरिद्वार पुलिस को अवगत नहीं कराया. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने चारों बदमाशों को धर-दबोचा था लेकिन हरियाणा पुलिस की लापरवाही के चलते एक बदमाश ने अचानक पिस्टल निकालकर गोली चलानी शुरू कर दी जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि फरार बदमाश के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है.
डकैती के मामले में हरियाणा पुलिस पहुंची थी हरिद्वार
बता दें कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को फरीदाबाद में हुई डकैती के मामले में आरोपियों की लोकेशन हरिद्वार में मिली. लोकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम हरिद्वार के लिए निकली. रात करीब 11 बजे हरिद्वार के पंतदीप पार्क के पास बदमाशों को पकड़ने गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान क्राइम ब्रांच के कर्मी 38 वर्षीय संदीप सिंह को गोली लग गई. गोली लगने से घायल हुए संदीप को तुरंत अस्पताल लें जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!