2 घंटे नहीं बल्कि 25 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा, ये रहेगा नया रूट मैप

फरीदाबाद | सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो बहुत जल्द हरियाणा रोड़वेज की बसें फरीदाबाद से सीधे नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाएगी. इस सेवा को मंझावली पुल से होते हुए शुरू किया जाएगा. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह दावा करते हुए कहा है कि नोएडा और फरीदाबाद के बीच बस सेवा शुरू करने को लेकर आधिकारिक तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार से समझौता होगा और इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Haryana Roadways

परिवहन मंत्री ने कहा कि मंझावली पुल का निर्माण कार्य पूरा होते ही फरीदाबाद से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बीच सीधी बस सेवा का संचालन किया जाएगा. इससे दोनों शहरों के बीच परिवहन सुविधा मजबूत हो जाएगी. बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा फरीदाबाद के बिल्कुल नजदीक लगते शहर है लेकिन सीधा रास्ता नहीं होने की वजह से लोगों को दिल्ली घूमकर इन शहरों में जाना पड़ता हैं.

अभी इस तरह होता है सफर

फिलहाल, फरीदाबाद के लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पहले बदरपुर बॉर्डर पर आना पड़ता है और वहां से फिर नोएडा जाने के लिए बस मिलती है. इस तरह सीधी बस सेवा न होने से लोगों को बसें बदलकर नोएडा पहुंचना पड़ता है लेकिन यमुना नदी पर बन रहे मंझावली पुल के शुरू होने से सीधी बस सेवा का लाभ मिलेगा. वहीं, कुंडली- गाजियाबाद- पलवल एक्सप्रेस वे और कालिंदी कुंज से होकर ग्रेटर नोएडा तक आवागमन करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

दो घंटे की दूरी 25 मिनट में होगी पूरी

फरीदाबाद से बसें बदलते हुए नोएडा व ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने में दो घंटे तक का समय लगता है लेकिन मंझावली पुल से होते हुए यह सफर 20 से 25 मिनट में तय हो सकेगा. ग्रेटर नोएडा की तरफ से फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मथुरा और आगरा की तरफ जाने वाले लोग भी इस सीधे रास्ते का फायदा उठा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit