चंडीगढ़ | कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए थे लेकिन, अब पूरे 6 महीने बाद सरकार ने स्कूलों को दोबारा खोलने का आदेश दिया है. जिसमे एक कक्षा में एक दिन में मात्र 18 छात्रों को ही पढ़ाया जायेगा. इसी तरह से रोज 18-18 कि संख्या में अलग-अलग छात्रों को बुलाया जायेगा और एक ही पाठ को शिक्षक को लगभग 2, 3 दिन तक पढ़ाना होगा. इससे स्पष्ट ही नहीं हो पा रहा है कि इस बार स्कूल के इस साल का पाठ्यक्रम पूरा कैसे होगा.
इसीलिए इस बारे में सरकार के निर्देशों का इंतजार है और उसमे भी कई माता-पिता बच्चो को कोरोना की वजह से स्कूल भेजने के लिए मना कर रहे हैं. वहीँ उन्हें बच्चो के साल ख़राब होने की चिंता भी सता रही है. अब तक सिर्फ कोरोना से बचाव की ही हिदायते मिली हैं. जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर में कहा कि स्कूल में बच्चो का कोरोना संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जायेगा.
स्कूल में प्रत्येक दिन का स्वास्थ्य रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा और पूरे 6 दिनों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड विभाग को भेजा जायेगा. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि कक्षा में 18 छात्रों से ज्यादा एक भी छात्र न बैठे. हरियाणा स्कूल के लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान एसके दलाल ने कहा कि अभी सरकार द्वारा स्कूलों में सिर्फ कोरोना बचाव के ही निर्देश मिले हैं. पाठ्यक्रम के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!