हरियाणा पर्यटन निगम भी शुरू करेगा निजीकरण, लीज पर दिए जायेंगे होटल

फरीदाबाद | हरियाणा पर्यटन निगम भी निजीकरण की राह पर जाने की तैयारी में है. आपको बता दें कि हरियाणा पर्यटन निगम की प्रॉपर्टी होटलों को लीज पर प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा. इस बारे में पर्यटन विभाग की बैठक में फैसला लिया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले फरीदाबाद के राजहंस होटल को लीज पर दिया जाएगा. यहां से पर्यटन निगम को बढ़ावा मिलता है तो अन्य होटलों को भी लीज पर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

आखिर क्यों किया जा रहा है निजीकरण

आपको बता दें कि पर्यटन निगम के चेयरमैन व पुण्डरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने बताया कि पर्यटन निगम को घाटे से निकालने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. होटल सूरजकुंड को सबसे पहले की लीज पर दिया जाएगा. अगर इस होटल को लीज पर देने की योजना सफल रहती है तो जल्द ही अन्य होटलों को भी लीज पर दिया जाएगा. इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन टेंडर निकाले जाएंगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Haryana Tourism Hotels

जानकारी के लिए बता दें कि होटलों में नियमित के अलावा कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भी स्टाफ रखा जाता है. सरकार ने सभी स्टाफ को किसी अलग दिमाग में एडजस्ट करने की योजना भी बना ली है. किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा बल्कि उन्हें किसी दूसरे विभाग में पदोन्नत कर दिया जाएगा. यह कदम पर्यटन विभाग बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि टूरिज्म के होटलों को लीज पर देने की योजना बनाई गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सूरजकुंड की होटल राजहंस को सबसे पहले लीज पर दिया जाएगा. अगर इस होटल को लीज पर देने से पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिलता है तो हम जल्द ही अन्य होटलों को भी लीज पर देने के लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit