हरियाणा के परिवहन मंत्री का बल्लभगढ़ दौरा, इन विकास परियोजनाओं की लगाई झड़ी

बल्लभगढ़ । बल्लभगढ़ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के सेक्टर 25 और 24 सेक्टर में करीब 3 करोड़ 23 लाख के कार्यो का शिलान्यास किया. इमरान उन्होंने बताया कि सेक्टर 25 में 4 पार्क बनेंगे. वही सेक्टर 24 में करीब 3 किलोमीटर लंबी ग्रीन बेल्ट भी बनेंगे.

pariwahan mantri

मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में विकास कार्यों के लिए राशि की बिल्कुल भी कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि वार्ड एक में और औद्योगिक क्षेत्र में जमकर विकास कार्य चल रहे हैं. किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

राजीव कॉलोनी में अधूरे पड़े बरात घर के कार्यों को भी शुरू करवा दिया है. निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों को बंद पडे बरात घर के निर्माण कार्यों को पूरा करने के आदेश भी दिए हैं. पत्रकारों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीत होगी और भाजपा की सरकार फिर से बनेगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इस दौरान परिवहन मंत्री ने सेक्टर 25 पार्क के कार्य का शिलान्यास लोगों के हाथ से नारियल फुडवाकर किया. इस मौके पर पार्षद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अशविनी गौड़, एसओडी त्यागी समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे. लोगों ने मंत्री का पगड़ी बांध कर स्वागत भी किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit