वाहनों में अब लगेगी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, चलेगा विशेष अभियान

फरीदाबाद | हाईकोर्ट के एक निर्देश के अनुसार अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाए जायेंगे. जिसके लिए यातायात बड़कल के उपमंडल अधिकारी पंकज सेतिया ने एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान द्वारा यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के लिए गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का आदेश दिया गया है.

Vehicles

यह अभियान उन वाहनों के लिए है जिनका रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2019 से पहले हुआ है. पंकज सेतिया के अनुसार, उन्होंने यह अभियान बड़कल में शुरू कर दिया है. जिसमे उन सभी वाहनों के मालिकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2019 से पहले करवाया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

उन्होंने बताया कि सभी वाहन मालिक गाँधी कॉलोनी रेलवे रोड के नजदीक आईटीआई कॉलेज फरीदाबाद में मैसर्स लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में जाये और अपनी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवा लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit