एटीएम ठगो से हो जाए सावधान, ठगों ने एटीएम हैंग करके निकाले पैसे

फरीदाबाद | कुछ लोग अनजान लोगो पर भरोसा कर लेते हैं और लोग उनका फायदा उठा लेते हैं. आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है बल्लभगढ़ शहर के थाना क्षेत्र में, जहाँ एक एटीएम ठग गिरोह ये काम कर रहा है जिसमे से एक शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. उसके पास से लगभग 5 हजार रूपए पाए गए है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ATM Machine

आरोपी की पहचान मेवाती निवासी सब्बीर के रूप में हुयी है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो कैसे लोगो को ठगता था. आरोपी का कहना है की वह एटीएम के पास ही खड़ा रहता था जैसे ही कोई बुजुर्ग या एटीएम की जानकारी से अनजान व्यक्ति पर उसकी नजर पड़ती वह भी लाइन में खड़ा हो जाता और उन लोगो की मदद करने के बहाने उनका पिन नंबर जान लेता था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

 

Click here for more

फिर एटीएम में एक साथ कई नंबर दबाकर एटीएम हैंग कर देता जिससे कार्ड धारक परेशान हो जाते और वह इसका फायदा उठाकर कार्ड बदल देता था. जब वह कार्ड धारक परेशान होकर वहां से चले जाते तो वह दूसरे एटीएम पर जाकर कार्ड से पैसे निकल लेता. इस तरह इनका एक गिरोह काम कर रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit