हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए INLD- BSP गठबंधन ने किया शंखनाद, 10 अगस्त को होगी बड़ी रैली

फरीदाबाद | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने भी अपने गठबंधन के साथी बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है. अपने राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे दोनों दलों ने 10 अगस्त को पृथला विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव मोहना में एक बड़ी रैली का आयोजन रखा है.

INLD BSP

ये बड़े नेता करेंगे संबोधित

10 अगस्त को INLD- BSP गठबंधन की इस रैली को ऐलनाबाद हल्के से विधायक अभय चौटाला और बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओ ने इनेलो के सेक्टर- 11 जिला कार्यालय पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें रैली के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है.

यह भी पढ़े -  इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

पृथला विधानसभा का सबसे बड़ा गांव

बता दें कि मोहना की गिनती पृथला विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव के तौर पर होती है. पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला अपने हर राजनीतिक कार्यक्रम का आगाज इसी गांव से करते आए हैं. साल 1987 में जब मोहना गांव बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल था तो यहां से लोकदल की टिकट पर योगेश शर्मा विधायक निर्वाचित हुए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

रैली को सफल बनाने की तैयारियां

INLD जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों दलों के कार्यकर्ता रैली को ऐतिहासिक बनाकर सफल करेंगे. इस रैली से पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो जाएगा. भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल से हर कोई परिचित हैं. जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में नजर आ रही है और आने वाले समय में इनेलो- बीएसपी गठबंधन की हरियाणा में सरकार बनेगी. वहीं, साथ ही रैली के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर बनेगा आसान, FNG एक्सप्रेसवे के लिए इस रूट पर होगा काम

पृथला से दोनों पार्टियों के रहें हैं विधायक

पृथला विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से इनेलो और बीएसपी दोनों ही पार्टियों के नेता पूर्व में विधायक रह चुके हैं. साल 2014 में पृथला विधानसभा सीट से BSP की टिकट पर टेकचंद शर्मा ने विधायक के चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं, NIT फरीदाबाद से INLD की ओर से नगेन्द्र भड़ाना विधायक चुने गए थे. इसलिए अब दोनों राजनीतिक दल यहां अपने जनाधार के बलबूते विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरना चाहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit