खुशखबरी: मेट्रो फेज -4 पूरा होते ही बहादुरगढ़ से फरीदाबाद और गाजियाबाद जाना होगा आसान

फरीदाबाद । मेट्रो फेज -4 के बनने से सबसे अधिक फायदा बहादुरगढ़ के लोगों को होगा. जहाँ पहले बहादुरगढ़ के लोगों को फरीदाबाद या गाजियाबाद जाने में 3 – 4 घंटे लग जाते थे, वहीँ अब मेट्रो फेज -4 बनने से लोग कम से कम समय में पहुँच जायेंगे. इस तरह बहादुरगढ़ के लोगों का सफर और आसान हो जायेगा और दिल्ली के ट्रैफिक से भी बच जायेंगे.

Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो रेल सेवा यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के लिए जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग के मध्य बने मेट्रो कॉरिडोर पर लगभग 8 इंटरचेंज स्टेशन बनवाने जा रहा है. कश्मीरी गेट के बाद दिल्ली मेट्रो का दूसरा बड़ा इंटरचेंज हब बन जायेगा क्योकि अब यहां से येलो पिंक और मजेंटा लाइन गुजरेगी. अभी सिर्फ कश्मीरी गेट ही मेट्रो नेटवर्क का एकमात्र मेट्रो स्टेशन है, जहां से तीन पिंक येलो और वायलेट लाइनें गुजरती हैं. इसके अलावा अगले एक साल के अंदर बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन को पिंक लाइन से जोड़ दिया जायेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

जिससे बहादुरगढ़ के लोगो को आने जाने में आसानी हो, और सबसे ज्यादा फायदा बहादुरगढ़ के छात्रों को होगा जो कम्पटीशन की तैयारी के लिए रोज दिल्ली आना जाना करते हैं. कई नौकरी पेशा लोग भी रोज दिल्ली से आना जाना करते हैं. इसने इन लोगों का काफी समय बर्बाद होता है, लेकिन मेट्रो बनने के बाद से उन्हें सफर में आसानी और समय की बचत भी होगी. फिलहाल मेट्रो फेज -4 पर काम शुरू हो चुका है और अनुमान है की 2021 के मध्य तक बनकर यह तैयार हो जायेगा. यह काम पहले ही शुरू हो चुका था, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से काम रोक दिया गया ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit