Metro Train Update: दिल्ली एनसीआर में कई रूटों पर मेट्रो ट्रैन हुई शुरू

फरीदाबाद | ऑफिस आने जाने के लिए जो अभी तक परेशानी का सामना कर रहे थे उनके लिए राहत की खबर है कि कई रूटों पर मेट्रो सेवा फिर से शुरू कर दी गयी है. कई लोगो को परेशानियों का सामना करके ऑफिस जाना पड़ रहा था लेकिन अब मेट्रो में सफर करके वे आसानी से और समय पर ऑफिस पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Delhi Metro

नॉएडा में भी मेट्रो सेवा शुरू हो गयी है लेकिन, अभी सिर्फ एक्वा लाइन पर ही मेट्रो ट्रैन चलेगी. दिल्ली में येलो लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी गयी है. यहाँ समयपुर बादली से हुडा सिटी सेण्टर गुरुग्राम तक मेट्रो चलेगी. जिसका समय सुबह 7 से 11 बजे और शाम को 4 से 8 तक का है.

इसके अलावा मेट्रो स्टेशन में सिर्फ स्मार्ट कार्ड वालों को ही प्रवेश मिलेगा इसके अलावा अन्य किसी को नहीं. दिल्ली एनसीआर में पुरे 159 दिनों के बाद मेट्रो सेवा बंद थी. लेकिन, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया था. अब सरकार धीरे-धीरे सब अनलॉक कर रही है और लोगो से अपील कर रही है कि सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखें और मुँह पर मास्क अवश्य लगाएं और हाथों को समय-समय पर धोते रहना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit