चंडीगढ़ । हरियाणा रोड़वेज में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने व बस स्टैंडों पर उच्च स्तर की व्यवस्था करने को लेकर हरियाणा की मनोहर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई 100 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान की गई. बैठक में कृषि, परिवहन और नागरिक उड्डयन विभाग की लगभग 1450 करोड़ रुपए की पांच परियोजनाओं की समीक्षा की गई.
बैठक के बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपीपी मोड के तहत हरियाणा के फरीदाबाद में बनने वाला पहला हाईटेक बस टर्मिनल सितंबर में बनकर तैयार हो जाएगा. फरीदाबाद एनआईटी में चार एकड़ भूमि पर बन रहे इस टर्मिनल में बस स्टैंड के अलावा कमर्शियल हब भी होगा. इस बस स्टैंड पर अधिकारियों, चालक व परिचालकों के लिए रेस्ट रूम, वेटिंग रूम, लोगों के लिए मॉल और मल्टीप्लेक्स, कैंटीन, शौचालय आदि की व्यवस्था भी होगी.
अधिकारी परियोजनाओं के लिए पीईआरटी चार्ट तैयार करे
संजीव कौशल ने अधिकारियों को चल रही सभी परियोजनाओं के लिए परियोजना मूल्यांकन और समीक्षा तकनीक (पीईआरटी) चार्ट बनाने के निर्देश दिए, ताकि समयावधि और पूर्ण प्रतिशतता की स्थिति स्पष्ट हो सके. इसके अलावा, कार्य कर रहे ठेकेदारों या एजेंसियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे निर्धारित समयावधि में ही परियोजनाओं के कार्यों को पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा का समग्र विकास सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अधिकारी परियोजनाओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित अवश्य करें ताकि लोगों को इन जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!