फरीदाबाद: 2 लाख से ज्यादा लोग आये कोरोना संक्रमितों के संपर्क में

फरीदाबाद ।  फरीदाबाद में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 44 हजार से ज्यादा हो चुकी है. और इन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में लगभग 2 लाख लोग आ चुके हैं . स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी लोगो को सर्विलांस पर रखा गया है जिसमे से करीब डेढ़ लाख लोग अपना सर्विलांस पीरियड पूरा कर चुके हैं.

CORONA BOARD

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आँकड़ों के अनुसार एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में करीब 5 लोग आये हैं . फरीदाबाद में शुरुआत में कोरोना संक्रमण का मामला मार्च के बीच में आया था. तब से अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 43 लाख 911 हो गयी है. संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को सर्विलांस पर रखा जाता है ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके. और कोरोना के लक्षण दिखते ही उनका टेस्ट कराया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

रविवार तक जिले में कुल 2 लाख 846 लोग संक्रमितों के संपर्क में आ चुके हैं.  इन सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 दिन के सर्विलांस पीरियड पर रखा था जिसमे से 1 लाख 55 हजार 212 लोग अपना पीरियड पूरा कर चुके हैं. डॉ. रामभगत के अनुसार कोरोना को फ८लने से रोकने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग आवश्यक है इसीलिए जो संक्रमितों के संपर्क में आता है उन्हें सर्विलांस पर रखकर उन पर नजर रखी जाती है. ताकि समय पर उनकी मदद की जा सके

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit