फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले के छात्र नमन गोयल ने जेईई एडवांस के परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर 33वां स्थान प्राप्त कर माता- पिता के साथ स्कूल तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया है. सेक्टर 7 स्थित कॉलोनी में रहने वाले नमन गोयल की चिलचस्पी ब्लैक होल के रहस्यों के बारे में है.
नमन का नहीं है कोई भी दोस्त
छात्र नमन गोयल खाली समय में खेलने- कूदने की बजाय ब्लैक होल से संबंधित किताबें पढ़ते हैं. गोयल अगर यूट्यूब भी देखते हैं तो ब्लैक होल के बारे में ही सर्च करते हैं. उनका स्कूल के अलावा, गली- मोहल्ले में कोई भी दोस्त नहीं है. उनके माता- पिता बनाते हैं कि उनका बचपन से ही किताबें पढ़ने में ध्यान है. उन्हें नमन से काफी उम्मदें हैं, उन्हें विश्वास भी है कि नमन उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटा है नमन
छात्र नमन के पिता नवीन गोयल बताया कि उनका बेटा नमन फिजिक्स में रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है. वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप- 2 स्थान पर आ चुका है. कोटा स्थित एक संस्थान की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जा रही है. उनकी मां दीप्ति गोयल एमएससी केमिस्ट्री और बीएड हैं. वह उनकी बेहतर तैयारी में भी काफी मदद करती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!