फरीदाबाद के लोगों के लिए राहत की खबर, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब आसानी से कर पायेंगे सफर

फरीदाबाद | नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल गांव के पास इंटरचेंज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसे लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. अब दिल्ली- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से एक्सप्रेस वे पर आना- जाना आसान हो गया है. बता दे सबसे ज्यादा राहत दिल्ली से आने वाले वाहनों के चालकों को दी गई है. पहले एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए हाईवे पर लंबा चक्कर लगाना पड़ता था.

express way

फरीदाबाद से गुजरने वाली बाईपास सड़क को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके लिए सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. वहीं, सड़क को 12 लेन चौड़ा किया जा रहा है. हाईवे पर दिल्ली व बल्लभगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को सीकरी से यू-टर्न लेना पड़ता था लेकिन, अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

फरवरी में कैल गांव से सोहना तक लिंक रोड के हिस्से को चालू किया गया था. तब तक बल्लभगढ़ से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों को सीकरी अंडरपास से यू-टर्न लेना पड़ता था या गलत दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर चलकर एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ता था. लेकिन अब इससे राहत मिलने वाली है.

सेक्टर-65 से सोहना तक सरपट दौड़ने लगे वाहन

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैल गांव के पास एक्सप्रेस-वे हाईवे के ऊपर से गुजर रहा है. हाल ही में इस पर गर्डर लगाने का काम किया गया था. ऊपरी हिस्से में काम पूरा होने के बाद अब साहूपुरा के पास सोहना तक का हिस्सा पूरी तरह से लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस हिस्से में वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. वहीं, हाईवे को कैल के बाद एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज भी तैयार किया गया है. यहां उतार-चढ़ाव, स्लिप रोड और यू-टर्न के लिए अंडरपास बनाने का काम पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

फिलहाल साइनबोर्ड लगाने का चल रहा है कार्य

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इंटरचेंज का काम पूरा हो चुका है. यहां सिर्फ साइन बोर्ड आदि लगाने का काम चल रहा है. वह भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, वाहन चालक अपनी सुविधा के अनुसार इसका इस्तेमाल करने लगे हैं.

एक्सप्रेसवे पर उतार- चढ़ाव के लिए बनाए गये अलग कट

दिल्ली, बल्लभगढ़ से सोहना व जयपुर की ओर जाने वाले लोगों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कैल के पास इंटरचेंज में उतार- चढ़ाव के लिए अलग- अलग कटौती की गई है. सोहना की तरफ से आने वाले उन लोगों के लिए एक्सप्रेस-वे पर अलग से कट है जो कैल पर उतरना चाहते हैं. जो लोग बल्लभगढ़ और फरीदाबाद से सोहना और जयपुर की ओर जाना चाहते हैं उन्हें अब सीकरी होकर आने की जरूरत नहीं है. कोई भी राजमार्ग पर जाजरू रोड का उपयोग कर एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड तक पहुंच सकता है और सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर चढ़ सकता है. ये लोग कैल पहुंचकर सोहना की ओर जाने वाले रास्ते में बने अंडरपास से जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

तीन चरणों में बन रहा एक्सप्रेस-वे

पहले हिस्से में डीएनडी एक्सप्रेस वे से फरीदाबाद सेक्टर-37 तक सड़क बनाई जा रही है. इसमें सड़क के कुछ हिस्से को एलिवेटेड बनाया जा रहा है.

दूसरे चरण में सेक्टर-37 से कैल तक बायपास रोड को 12 लेन बनाया जा रहा है.

तीसरे चरण में सोहना में कैल से केएमपी एक्सप्रेस-वे तक छह लेन की नई सड़क का निर्माण किया गया है. तीसरे भाग के तहत, साहूपुरा से सोहना तक सड़क का काम पूरा हो चुका है. वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. इस एक्सप्रेसवे को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit