Nikita Case: निकिता की सहेली ने दिखाया साहस, चश्मदीद बनकर जज के सामने खोला सारा राज

फरीदाबाद । फरीदाबाद  के बल्लभगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुयी थी. निकिता तोमर बीए फ़ाइनल ईयर की परीक्षा देने अग्रवाल कॉलेज आयी थी. शाम को जब वह वहाँ से निकली तो तौसीफ नाम का युवक गोली मारकर उसकी हत्या कर देता है. उस समय निकिता के साथ उसकी सहेली भी थी. जिसके सामने यह घटना हुई . उसने निकिता को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन नाकामयाब रही, लेकिन अब निकिता को इन्साफ दिलाने के लिए वह चश्मदीद गवाह बन गयी है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

NIKITA

उसने अपने बयान जज के सामने दर्ज कराये. उसका यह साहस देखकर एसआईटी भी हैरान है. फिलहाल उसकी सुरक्षा के लिए उसका नाम और पहचान छुपाई गयी है. निकिता की सहेली का बयान इस केस में बहुत अहमियत रखता है. उसका बयान एक बंद कमरे में जज के सामने लिया गया. इसके अलावा जज यह सुनिश्चित करते हैं की बयान किसी दबाव में लालच में या डर में तो दर्ज नहीं कराया जा रहा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

बयान दर्ज होने के बाद इनसे पलटा नहीं जा सकता और इन्हे सील बंद करके रख दिया जाता है. फिर ये केस की सुनवाई के समय जज के सामने पेश किये जाते हैं . इसके अलावा निकिता के परिवार की सुरक्षा भी अब और बड़ा दी गयी है. अब हर सदस्य के साथ 2 – 2 गनमैन रहेंगे.  निकिता के भाई को पुलिस आयुक्त ने शस्त्र लाइसेंस जारी कर दिया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

साथ ही पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने यह भी बताया की जल्द ही निकिता के दोषियों को सजा मिलेगी. अगले 3 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी और पुलिस के पास सबूत भी हैं जो अपराधियों की कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए काफी हैं. इसके साथ ही उन्होंने शहर में शांति व्यवस्था को भंग करने और क़ानून तोड़ने वालों के साथ भी सख्ती से निपटने की बात कही ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit