फरीदाबाद | फरीदाबाद के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है क्योंकि हरियाणा सरकार के राजी होने से फरीदाबाद नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेस-वे पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि आठ साल पुरानी यह योजना पूरी होने पर तीनों जिले सीधे जुड़ जाएंगे और दिल्ली के अंदर वाहनों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी.
90 फीसदी काम हुआ पूरा
मौजूदा एलाइनमेंट की बात करें तो इस हिसाब से एफएनजी की लंबाई 56 किलोमीटर निर्धारित है, जिसमें 20 किलोमीटर हिस्सा गौतमबुद्धनगर जिले में आता है जिसका 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है मगर अभी भी गाजियाबाद और फरीदाबाद के हिस्से में काम बाकी है.
लंबाई 80 किलोमीटर से होगी अधिक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए एलाइनमेंट में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई बढ़कर 80 से 90 किलोमीटर संभव है. दादरी से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को जोड़ते हुए फरीदाबाद जिले तक जाएगा. फरीदाबाद में महताबपुर, लालपुर होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे कनेक्टर को जोड़ेगा.
इसके लिए 30 किलोमीटर लंबी सड़क जेवर एयरपोर्ट से बनाई जा रही है. कोशिश है कि जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क को भी एफएनजी से कनेक्ट कर दिया जाए. इससे नोएडा और फरीदाबाद के अंदर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा.
हरियाणा सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध
हरियाणा सरकार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह एफएनजी को लेकर तेजी से काम करें. अगर कहीं रुकावट है तो उस पर राज्य सहयोग करेगा. इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एफएनजी एक्सप्रेस-वे निर्माण की कवायद शुरू कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!