अब ऑनलाइन शिक्षा में बाधा नहीं बनेगा मोबाइल, DEO ने शुरू की पहल

फरीदाबाद | जैसा की हम सब जानते हैं की यह कोरोना काल चल रहा चारो और कोरोना फैला हुआ है. जिसका असर हर जगह दिखाई दे रहा है. इसी वजह से बच्चो के स्कूल बंद हो गए ताकि बच्चे इससे बचे रहे. इसलिए स्कूलों द्वारा बच्चो को घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि बच्चो की शिक्षा में बाधा न आ सके. यह शिक्षा प्रत्येक कक्षा के बच्चो के लिए है चाहे वह छोटी कक्षा हो या बड़ी. लेकिन, इसमें सबसे अहम भूमिका स्मार्टफोन की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

School Student

जिन बच्चो के पास पहले से ही स्मार्टफ़ोन उपलब्ध हैं वे तो ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं. लेकिन, जिन परिवारों की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है वो बच्चे बिना शिक्षा क ही रह जाते हैं. इसी समस्या का समाधान करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी जी ने एक पहल शुरू की है. उन्होंने स्कूल प्रशासन के सभी शिक्षकों तथा प्रबंधक से अपने पुराने या ख़राब फ़ोन ठीक कराकर स्कूल में जमा करने की अपील की है. जिससे स्मार्टफोन उन परिवारों को भी उपलब्ध कराये जायेंगे जिन्हे इनकी जरुरत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

इसके अतिरिक्त यदि ये परिवार आर्थिक स्थति ठीक न होने की वजह से नेट रिचार्ज नहीं करा पाते तो उन्हें नेट रिचार्ज करवाकर भी दिया जायेगा ताकि उनके बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर पाए. इसके अलावा ऋतु चौधरी जी ने अपनी इस मुहीम में संपन्न लोगो से भी जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा की यदि किसी के पास अतिरिक्त स्मार्टफोन हो या पुराना ख़राब रखा हो तो उसे सही करवाकर जरूरतमंद लोगो की मदद करें. इससे सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और मोबाइल बाधा नहीं बन सकेगा. सभी से अनुरोध है की इस मुहीम से जुड़कर बच्चो की शिक्षा में अपना उचित सहयोग दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit