अब रोड पर ही इलेक्ट्रॉनिक काँटे से होगी ओवरलोड वाहनों की जाँच, फैसला होगा ऑन द स्पॉट

फरीदाबाद । लोगो की परेशानी का कारण बन रहे ओवरलोड वाहनों पर अब सिकंजा कसने की तैयारी है. ओवरलोड वाहनों पर अब फैसला ऑन द स्पॉट होगा. इस कार्य के लिए आरटीए कार्यालय को 2 पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक काँटे दिए गए हैं. जिस भी वाहन का वजन करना होगा उसे काँटे पर खड़ा किया जायेगा जिससे वाहन का वजन उसी समय पता लग जायेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

TRUCK ROAD TRAFFIC

यदि वाहन का वजन अधिक हुआ तो उसका वहीँ पर चालान काटा जायेगा और जुर्माना वसूला जायेगा.इन इलेक्ट्रॉनिक काँटो पर लगभग 120 टन तक की भरी चीजों का वजन किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रॉनिक काँटे वजन में हलके और छोटे हैं जिन्हे कार में रखकर आराम से कहीं भी ले जाया जा सकता है.

इन काँटो की खास बात यह है कि जिस भी गाड़ी का वजन करना हो यह इलेक्ट्रॉनिक काँटे रोड पर रख दिए जाते हैं. जैसे ही गाड़ी इन काँटों पर चढ़ती है उसका वजन हो जाता है जो की काँटे पर लगे प्रिंटर की मदद से पर्ची पर छपकर आ जाता है. ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें टूट चुकी हैं. आये दिन इन ओवरलोड वाहनों से हादसे भी होते रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगायी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit